School Timings Changed Due to Cold : ठंड के कारण नर्सरी से 5वीं तक की क्लास 9 बजे से लगेंगी!

कलेक्टर ने आदेश जारी किया!

1367

School Timings Changed Due to Cold : ठंड के कारण नर्सरी से 5वीं तक की क्लास 9 बजे से लगेंगी!

Indore : मौसम में अचानक आए बदलाव और बढ़ी ठंड को देखते हुए प्रशासन ने नर्सरी से 5वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल का समय बदलने का आदेश जारी किया। कलेक्टर के आदेश के मुताबिक 5वीं तक कि कक्षाएं 9 बजे से पहले नहीं लगेगी।

तापमान में गिरावट और सर्द हवाओं के चलने के कारण कलेक्टर ने स्कूलों बच्चों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है,कलेक्टर ने नर्सरी से पांचवी तक के स्कूलों का समय 9 बजे के बाद खुलने के आदेश जारी किए है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा आउट बारिश का भी अनुमान लगाया गया है। ये बारिश मावठा की होने के कारण किसानों के लिए वरदान है।

WhatsApp Image 2023 11 28 at 20.01.27

कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इंदौर जिले में शीतकालीन मौसम शुरू होने और तापमान में गिरावट को देखते हुए स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जिले में संचालित नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थाएं सुबह 9 बजे से पहले संचालित नहीं होंगी यानि पांचवी तक के सभी स्कूल कल बुधवार से सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे।

इस बारिश और सर्दी को बच्चों और बुजुर्गों के लिए परेशानी पैदा करने वाली बताया गया है। मौसम के हालात को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने भी स्कूली बच्चों के लिए आज इसी तरह का आदेश जारी किया।