सिंधिया ने भोपाल एयरपोर्ट पर महिला स्व सहायता समूह के आउटलेट का शुभारंभ किया

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी रहे मौजूद

576

भोपाल: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन पर ‘अवसर’ योजना के तहत स्थानीय स्व सहायता समूहों को प्रमोट करने के उद्देश्य से एयरपोर्ट पर आवंटित आउटलेट का केंद्रीय विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया में फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट भी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2022 04 17 at 6.44.18 PM 1

भारत सरकार के ‘अवसर’ कार्यक्रम के तहत सभी एयरपोर्ट पर स्थानीय उत्पादों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराने और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की गई है।

इस अवसर पर एयरपोर्ट संचालक के अग्रवाल, अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन गजेन्द्र नागेश, अपर आयुक्त नग़र निगम भोपाल कमलेन्द्र सिंह परिहार, सी आइ एस एफ कमांडेंट मान सिंह एवं एन यू एल एम नगर निगम भोपाल के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।