दक्षिणी राजस्थान के सबसे बड़े बांध माही बजाज सागर के सभी सौलह गेट खोल दिए हैं
गोपेंद्र नाथ भट्ट
मध्य प्रदेश और भराव लक्षेत्र में मूसलाधार वर्षा के कारण दक्षिणी राजस्थान के सबसे बड़ा बाँसवाड़ा जिले का माही बजाज सागर बांध लबालब भर गया है और बांध के सभी सौलह गेट खोल दिए है।
अधिकृत जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के अमर कंटक पहाड़ियों से निकलने वाली माही नदी का मानसून में विकराल स्वरूप देखने लायक़ होता है।
बाँसवाड़ा रतलाम सड़क मार्ग पर गेमन इण्डिया द्वारा बनाए हाई लेवल पुल और अन्य पुलों के बनने से पहले बाँसवाड़ा मानसून में अतिवृष्टि के कारण टापू बन जाता था। बाँसवाड़ा को राजस्थान का चेरापूंजी भी कहा जाता है।