SDM ने राशन से भरे तीन वाहन पकड़े

जांच जारी- कहीं राशन PDS का तो नहीं?

926

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- एसडीएम घनश्याम धनगर की बड़ी कार्यवाही, गेंहू, चावल व मूंग से भरे 3 वाहन किये जप्त मंडी, खाद्य विभाग की टीम भी पंहुची मौके पर, व्यापारियों की दुकानों पर भी की कार्रवाई

बड़वानी: बड़वानी सिलावद थाना क्षेत्र में नदी पार राशन लिए जा रहे 3 वाहनों जिनमे दो आईसर व एक पिकअप शामिल है को आज एसडीएम घनश्याम धनगर ने रोक कर उनकी जांच की जिनमें  बड़ी मात्रा में राशन भरा हुआ पाया गया।

एसडीएम ने जब चालकों से अनुज्ञा पत्र मांगा तो कोई भी कागजात नहीं बता पाया जिस पर एसडीएम ने 3 वाहनों को जप्त कर जांच शुरू करवा दी है।

एसडीएम घनश्याम धनगर के अनुसार वाहनों से व्यापारियों के यहाँ से 350 क्विंटल गेंहू, 80 क्विंटल मूंग व 40 से 45 क्विंटल चावल भरा हुआ पाया गया लेकिन किसी के पास इनके दस्तावेज नहीं मिले।

एसडीएम घनश्याम धनगर ने कहा कि मामला संदिग्ध नजर आने पर खाद्य विभाग व मंडी के अधिकारी कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है कि उक्त राशन पीडीएस का है या किसी अन्य से खरीदा गया है। साथ ही जिस दुकान या गोदाम से ये भरा गया उन्हें भी सील कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

एसडीएम के अनुसार जिले में चावल का उत्पादन नहीं है ऐसे में इतनी मात्रा में चावल भरा हुवा भी संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, घनश्याम धनगर (एसडीएम)-