SDM Suspended : CM ने SDM को किया सस्पेंड, जानिए वजह!

29014
Suspend

SDM Suspended : CM ने SDM को किया सस्पेंड, जानिए वजह!

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने बांदा के नरैनी में तैनात उप जिलाधिकारी (SDM) विकास यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार विकास यादव पर जनहित के मामलों में लापरवाही और पर्यवेक्षणीय उदासीनता बरतने और कदाचार के कारण कार्रवाई की गई है। SDM विकास यादव को पदीय दायित्वों के सम्यक निर्वहन में अक्षम पाया गया है।साथ ही उन पर शासन की छवि धूमिल करने का भी आरोप लगा है।

उन्हें अब विभागीय जांच का सामना करना होगा तथा उनके खिलाफ आरोप पत्र भी दायर किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि फिरोजाबाद के अंतर्गत सिरसागंज तहसील में गलत ढंग भूमि का विक्रय करने व संदिग्ध रूप से अपने करीबियों को जमीन दिलाने के मामले में भी योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की थी।

सीएम योगी की मंशा के अनुरूप, यहां के उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखापाल और पेशकार को निलंबित करने के साथ ही इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ जिलाधिकारी को FIR कराने के भी निर्देश दिए गए थे।