
SDM Suspended: डिप्टी कलेक्टर सस्पेंड, अश्लील डांस में शामिल होकर प्रशासन की कराई थी किरकिरी!
रायपुर: रायपुर के संभाग आयुक्त महादेव कांवरे ने अश्लील डांस में शामिल होकर प्रशासन की किरकिरी करने वाले डिप्टी कलेक्टर और मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम को निलंबित किया है। कमिश्नर नहीं यह कार्यवाही कलेक्टर से प्राप्त प्रतिवेदन के बाद की है।

इस संबंध में जारी सस्पेंशन आदेश में बताया गया है कि मैनपुर सबडिवीजन क्षेत्र के ग्राम उरमाल में 5 से 10 जनवरी तक संगीत नृत्य नाटक कार्यक्रम की अनुमति प्रदान की गई थी। उक्त कार्यक्रम में अश्लील नृत्य भी प्रस्तुत किए गए जिसमें 9 जनवरी को स्वयं मरकाम भी रात्रि में मौजूद रहे। SDM मरकाम के समक्ष उक्त कार्यक्रम में अशोभनीय एवं अश्लील गतिविधियां संचालित होती रही जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वायरल हुआ है एवं छायाचित्र समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए हैं।
इस प्रकार एसडीएम ने न केवल अश्लील नृत्य कार्यक्रम की अनुमति दी थी, बल्कि खुद आयोजन में शामिल होकर प्रशासन की किरकिरी कराई थी.

कमिश्नर ने एसडीएम के उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत मानते हुए होने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय बलोदा बाजार- भाटापारा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में मरकाम को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।





