SDM Suspended: डिप्टी कलेक्टर सस्पेंड, अश्लील डांस में शामिल होकर प्रशासन की कराई थी किरकिरी!

128

SDM Suspended: डिप्टी कलेक्टर सस्पेंड, अश्लील डांस में शामिल होकर प्रशासन की कराई थी किरकिरी!

 

रायपुर: रायपुर के संभाग आयुक्त महादेव कांवरे ने अश्लील डांस में शामिल होकर प्रशासन की किरकिरी करने वाले डिप्टी कलेक्टर और मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम को निलंबित किया है। कमिश्नर नहीं यह कार्यवाही कलेक्टर से प्राप्त प्रतिवेदन के बाद की है।

IMG 20260117 WA0013

इस संबंध में जारी सस्पेंशन आदेश में बताया गया है कि मैनपुर सबडिवीजन क्षेत्र के ग्राम उरमाल में 5 से 10 जनवरी तक संगीत नृत्य नाटक कार्यक्रम की अनुमति प्रदान की गई थी। उक्त कार्यक्रम में अश्लील नृत्य भी प्रस्तुत किए गए जिसमें 9 जनवरी को स्वयं मरकाम भी रात्रि में मौजूद रहे। SDM मरकाम के समक्ष उक्त कार्यक्रम में अशोभनीय एवं अश्लील गतिविधियां संचालित होती रही जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वायरल हुआ है एवं छायाचित्र समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए हैं।

इस प्रकार एसडीएम ने न केवल अश्लील नृत्य कार्यक्रम की अनुमति दी थी, बल्कि खुद आयोजन में शामिल होकर प्रशासन की किरकिरी कराई थी.

IMG 20260117 WA0009

कमिश्नर ने एसडीएम के उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत मानते हुए होने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय बलोदा बाजार- भाटापारा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में मरकाम को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।