Search for Robbers : अकॉउंटेंट से बैग छीनकर 3 बदमाश भागे, फुटेज में दिखाई दिए!

पुलिस को उज्जैन में रजिस्टर्ड मोपेड मिली, बदमाशों की तलाश!

493

Search for Robbers : अकॉउंटेंट से बैग छीनकर 3 बदमाश भागे, फुटेज में दिखाई दिए!

Indore : तीन बदमाशों ने एक दाल मिल के अकॉउंटेंट को लूट लिया गया। सिटी बस से उतरते ही के छावनी में मोपेड सवार बदमाशों ने हाथ पर झपट्‌टा मारा और रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ दूर आगे जाते ही रास्ता बंद होने के चलते बदमाशों ने अपनी मोपेड छोड़ दी और वहां से भाग गए।

पुलिस ने मोपेड जब्त कर ली है। इस आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस को नजदीक से आरोपियों के भागते हुए फुटेज भी मिले। टीआई तहजीब काजी के मुताबिक वारदात शुक्रवार दोपहर की। पारसमल जैन 2.10 लाख रुपए लेकर पालदा इलाके की दाल मिल में जा रहे थे।

तीन इमली चौराहे के यहां बस से उतरने के बाद बदमाशों ने उनके हाथ पर झपट्‌टा मारा और बैग लेकर मोपेड से भाग गए। लेकिन, आगे जाकर साजन नगर के पास रास्ता बंद होने के चलते उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिला। वे बदमाश मोपेड सड़क पर छोड़कर पवन पुरी की तरफ भाग गए।

मौके पर पुलिस पहुंची तो मोपेड (एमपी13 क्यूएन 8434) जब्त करके थाने ले आई। मोपेड पर उज्जैन का रजिस्ट्रेशन नंबर है। उसके मालिक के बारे में जानकारी निकाली जा रही है। उज्जैन पुलिस को भी मामले में जानकारी भेजी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि बदमाशों ने लूट के लिए फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल तो नहीं किया।

पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बदमाश गाड़ी से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज दाल मिल व्यापारी और अकाउंटेंट को भी बताए। पुलिस के मुताबिक उन्हें मिल के ही पूर्व या वर्तमान कर्मचारियों पर ही शंका है। उन्हें यह पता होगा कि पारसमल मिल में हर दिन रुपए लेकर मिल आते थे।

बैंक में जमा कराने थे रुपए

दाल मिल के राजकुमार ने बताया कि वह जेके इंडस्ट्रीज में ही काम करते है। पारसमल इस मिल में 25 साल से काम कर रहे हैं। उन्होंने रात में ही पेमेंट व्यापारी से लेकर अपने पास रखा था। हर दिन वे मिल पर आते हैं। शुक्रवार को भी वह तीन इमली पर उतरे और सर्विस रोड से मिल की तरफ आ रहे थे, तभी बदमाशों ने सामने की तरफ से आकर वारदात को अंजाम दे दिया।