Second ISBT to Start Soon : पत्थर मुंडला के बाद अब कुमेडी का ISBT अगले साल शुरू होगा!

72
Second ISBT to Start Soon

Second ISBT to Start Soon : पत्थर मुंडला के बाद अब कुमेडी का ISBT अगले साल शुरू होगा!

वरिष्ठ नागरिकों के आवासीय परिसर के लिए 60 दिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया!

Indore : इंदौर विकास प्राधिकरण लोगों की सुविधा के लिए दो और प्रोजेक्ट शीघ्र पूरे करने वाला है। इससे शहरवासियों को न केवल सुविधा होगी, बल्कि शहर का ट्रैफिक लोड भी कम होगा। बताया जा रहा है कि यह दोनों प्रोजेक्ट इसी साल के अंत तक पूरे हो जाएंगे।

आईडीए अधिकारियों के अनुसार इन दोनों प्रोजेक्ट में आईएसबीटी व वरिष्ठ नागरिकों का आवासीय परिसर शामिल है। इसके लिए 60 दिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Also Read: Daughter’s Box : बालिकाओं के साथ हुई यौन शोषण की शिकायतों के लिए पुलिस ने लगाई ‘बेटी की पेटी!’

आईडीए के सीईओ रामप्रसाद अहिरवार के मुताबिक, दिसंबर तक दोनों ही प्रोजेक्टों को पूरा कर लिया जाएगा। इनका 90% काम पूरा हो चुका है, शेष जल्द पूरा करवा लिया जाएगा। निगरानी के लिए इंजीनियरों की ड्यूटी लगा दी गई है। नायता मुंडला बस स्टैंड के बाद कुमेड़ी का आईएसबीटी स्टैंड से भी बस चलने लगेगी। उपनगरीय व विभिन्न शहरों के लिए चलने वाली बसें पूरे शहर की सड़कों को क्रास करते हुए बाहर जाती है। इसे लेकर आईडीए ने दो आईएसबीटी बस स्टैंड की योजना बनाई, जिसमें नायता मुंडला से बसों का संचालन शुरू हो गया है।

Also Read: Hi-Tech Car for Salman : धमकियों के बीच सलमान ने सुरक्षा के लिए हाईटेक कार मंगवाई!

कुमेडी से 1400 बसों का नियमित संचालन

अब कुमेड़ी के आईएसबीटी पर फोकस किया जा रहा है। यहां से 1400 बसों का नियमित संचालन होगा। यह अंतरराज्यीय बस टर्मिनल वातानुकूलित और अन्य सभी सुविधाओं से युक्त होगा। इसके अलावा 6 मंजिला आवासीय सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स जल्द पूरा करवाने में भी अफसर जुटे हैं। यहां पर 60 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आवास उपलब्ध हो सकेंगे। एम्बुलेंस सेवा, दवाइयों की उपलब्धता के साथ ही मनोरंजन के साधन मुहैया करवाए जाएंगे।

Also Read: Retired IAS Khullar’s Appointment Put on Hold: राजेश खुल्लर की CM के मुख्य प्रधान सचिव की नियुक्ति घोषणा के कुछ ही घंटों बाद रुकी