Secondary Board of Education: माशिमं से डुप्लीकेट प्रमाणपत्र और माइग्रेशन अब 20 दिन में

213

Secondary Board of Education: माशिमं से डुप्लीकेट प्रमाणपत्र और माइग्रेशन अब 20 दिन में

भोपाल. लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग की कुछ सेवाओं को लोक सेवा गारंटी के दायरे में शामिल किया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल से डुप्लीकेट प्रमाणपत्र और डुप्लीकेट माइग्रेशन अब बीस दिन के भीतर मिल जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल में सहायक सचिव अभिलेख संभागीय अधिकारी डुप्लीकेट प्रमाणपत्र एक माह में देंगे। ये प्रमाणपत्र वर्ष 2003 से वर्तमान तक के प्रकरणों में पूर्ण आवेदन प्राप्त होंने पर बीस दिवस में जारी किए जाएंगे। वहीं डुप्लीकेट माइग्रेशन भी बीस दिन में जारी किए जाएंगे। समयसीमा के भीतर प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर पंजीयक अभिलेख को अपील की जा सकेगी। इन अपीलों का निपटारा परीक्षा नियंत्रक एक माह के भीतर करेंगे।

इधर राजस्व विभाग के अंतर्गत शोध्य क्षमता प्रमाण पांच लाख रुपए तक की सीमा तक नायब तहसीलदार और पांच लाख रुपए से उपर तहसीलदार तीस दिन के भीतर जारी करेंगे। समयसीमा पर प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपील की जा सकेगी। वहां से पंद्रह दिन में निराकरण किया जाएगा। ऐसा न होंने पर कलेक्टर को अपील की जा सकेगी। इसके बाद कलेक्टर यह प्रमाणपत्र दिलवाएंगे।