Secret Donation Hoax : गुप्तदान का झांसा, लाखों के जेवर ठग ले भागा

जेवर की पोटली खोलकर देखी तो उसमें पत्थर निकले

820

Indore : एक वृद्ध को ठगोरा मिला और उन्हें गुप्त दान करने का झांसा देकर अपने जाल में फांस लिया। पूजा-पाठ करने के नाम पर ढोंग करते हुए उसने मंदिर में नोटों की गड्डी भी रखी और सारे जेवर पोटली में रख दिए। बाद में पोटली बुजुर्ग को थमा दी और चला गया। जब पोटली खोली तो जेवरात की जगह पत्थर निकले। इस पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।

मामला हीरानगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि 70 वर्षीय शिवकुमार नर्मदा प्रसाद निवासी हीरानगर थाने के पीछे सुखलिया है। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की सुबह करीब 10.45 बजे उनके पास एक व्यक्ति पहुंचा था, जिसने उन्हें बातों में उलझाकर गुप्त दान करने की बात कही। वह उसकी बातों में आ गए। उसने नोटों की गड्डी भी बताई और कहा कि पास में कोई मंदिर है क्या। बाद में उसने बातों में उलझाते हुए पूजन करने की बात कही और मंदिर में ले गया। यहां पर उसने चौकड़ी बनाई और उस पर गुप्त स्वर्ण दान करने की बात कही। खुद की नोटों की गड्डी भी रख दी।

इस दौरान वृद्ध को कहा कि यहां कुछ सोना भी दान करना पड़ेगा। आप घर से सोने-चांदी के जेवरात बुला लो और इस चौकड़ी में स्वर्ण दान वाली जगह रख दो। बाद में आप आपके जेवरात ले लेना और ये गुप्त धन भी आप रख लेना।

फरियादी लालच में आया और घर से पत्नी के सोने के जेवर दो अंगूठी, माथे की बिंदी, नाक की नथनी, कान की झुमकी, मंगलसूत्र उसको दिया। यह देख ठगोरे ने कहा कि ये सोना कम है और अधिक स्वर्ण चाहिए। इस पर फरियादी ने पत्नी से पड़ोस से जेवर लाने की बात कही। पत्नी ने मना किया तो फरियादी पड़ोस में पहुंचा और सोने के हार की डिजाइन देखने का कहकर ले आया। बाद में ठगोरे ने वह हार भी स्वर्ण दान करने वाली राशि के ऊपर रखने को कहा।

ठगोरे ने दंपत्ति से सारे जेवर लेकर कपड़े में रखे और उनसे पूजन-पाठ के नाम पर आंखें बंद कर ध्यान लगाने को कहा। बाद में आंखें खुलवाई और पोटली को एक घंटे बाद अलमारी में रखने का कहकर चला गया। बाद में जब पोटली खोलकर देखी तो उसमें रखे लाखों रुपए के जेवरात की जगह पत्थर निकले। इस पर परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस के पास पहुंचे। मामले में पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया।