Secretary Level Empanelment Of IAS Officers At Centre: केंद्र में नौ वरिष्ठ IAS अफसरों का सेक्रेटरी लेवल पर Empanelment

1350

 

Nai Delhi: केंद्र में कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने नौ वरिष्ठ आईएएस अफसरों को सेक्रेटरी लेवल पर एंपानेल्ड करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

इनमें मध्यप्रदेश कैडर के 1989 बैच के अफसर आशीष उपाध्याय भी शामिल हैं। इसके अलावा जिनको एंपानेल्ड किया गया है उनमें महाराष्ट्र के राजीव जलोटा, बिहार के अमृतलाल मीना, उड़ीसा के नितिन चंद्र और संजीव चोपड़ा, वेस्ट बंगाल के सुब्रतो गुप्ता, पंजाब की रवनीत कौर, महाराष्ट्र के इकबाल सिंह चहल और उड़ीसा के गुडे श्रीनिवास शामिल है।

WhatsApp Image 2022 05 28 at 9.30.08 AMआशीष उपाध्याय एमपी सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है।

Read More… IAS Punished For Walking Dog : IAS दंपत्ति को स्टेडियम में कुत्ता घुमाने की सजा मिली, दोनों के दूर तबादले!