New Secretary Level Appointments At Centre: MP के IAS नीलम और कांता राव सचिव बने, मिली नई पोस्टिंग, केंद्र में 18 सचिवों के प्रभार में फेरबदल

1867
CG News
Shortage of IAS Officers

New Secretary Level Appointments At Centre: MP के IAS नीलम और कांता राव सचिव बने, मिली नई पोस्टिंग, केंद्र में 18 सचिवों के प्रभार में फेरबदल

नई दिल्ली: भारत सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने सचिव स्तर पर कई फेरबदल किए हैं। इस फेर बदल में मध्य प्रदेश कैडर के तीन IAS अधिकारी भी प्रभावित हुए हैं। मध्य प्रदेश कैडर में 1992 बैच के अधिकारी VL कांता राव और नीलम शमी राव अब एडिशनल सेक्रेटरी से सेक्रेटरी रैंक में पदोन्नत हो गए हैं और उन्हें अब नए प्रभार मिले है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1989 बैच के एमपी कैडर के अधिकारी आशीष उपाध्याय अब नेशनल कमिशन फॉर बैकवर्ड क्लासेस में सेक्रेटरी नियुक्त किए गए हैं। उनकी यह नियुक्ति राजीव रंजन (MP 89) के 31 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत्ति पर प्रभावशील होगी।

मध्य प्रदेश कैडर के एक और IAS अधिकारी 1992 बैच के VL कांता राव अब सेक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ़ माइंस बनाए गए हैं। वे अभी तक टेलीकम्युनिकेशन विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी थे।

1992 बैच की ही मध्य प्रदेश कैडर की अधिकारी श्रीमती नीलम शमी राव को सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर बनाया गया है। उनकी यह नियुक्ति भारत सरकार में सचिव रैंक और वेतनमान पर की गई है।

केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश कैडर के तीन अधिकारियों सहित सचिव स्तर पर कुल 18 IAS अधिकारियों के प्रभार में फेर बदल किया है।

*यहां देखिए डीओपीटी द्वारा जारी आदेश*

Screenshot 20230901 1128412

Screenshot 20230901 1128582

First Woman Chairman of Railway Board: जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और CEO नियुक्त