Secretary Level Post Vacant: अनुराग जैन के कैडर वापसी के बाद केंद्र में सचिव का एक और पद रिक्त,सचिव स्तर के तीन पद पहले से ही है रिक्त!
नई दिल्ली: Secretary Level Post Vacant: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1989 बैच के अधिकारी अनुराग जैन के कैडर वापसी के बाद केंद्र में सचिव का एक और पद रिक्त हो गया है। इसके साथ ही भारत सरकार में अब सचिव स्तर के 4 पद रिक्त हो गए है। बता दे कि तीन पद पहले से ही है रिक्त है।
अनुराग जैन को मध्य प्रदेश में वीरा राणा (IAS: 1988: MP) के राज्य के मुख्य सचिव के रूप में सेवानिवृत्त होने पर नया मुख्य सचिव नियुक्त करने की दृष्टि से राज्य में वापस भेजा गया। उनकी वापसी का आदेश होते ही उन्हें एमपी का मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया गया।
ऐसा माना जा रहा है कि नई दिल्ली की पसंद का सम्मान करते हुए एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अनुराग जैन को राज्य का नया मुख्य सचिव चुना। जैन का कार्यकाल 31 अगस्त 2025 तक है जिसे माना जा रहा है कि आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
बता दे कि इसी तरह का एक निर्णय हाल ही में तब लिया गया था जब केंद्र ने केंद्रीय कोयला सचिव अमृत लाल मीना (IAS: 1989) को 31.08.2024 को बिहार के मुख्य सचिव के रूप में उनकी नियुक्ति के लिए वापस भेज दिया।
दुर्गा शंकर मिश्रा का अनोखा मामला अभी भी याद किया जा सकता है जब केंद्र ने अचानक उनकी सेवा बढ़ा दी थी और उन्हें “उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में उनकी प्रस्तावित नियुक्ति” के लिए वापस भेज दिया था।
पीएमओ के करीबी माने जाने वाले जैन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में केंद्रीय सचिव के पद पर कार्यरत थे ।
जैन की मुख्य सचिव के रूप में वापसी से भारत सरकार में सचिव के रूप में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस अधिकारियों में उम्मीद की किरण जगी है । इस निर्णय से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव स्तर का एक और पद रिक्त हो गया है। केंद्र में सचिव स्तर के तीन पद पहले से ही रिक्त हैं, जिनमें कोयला सचिव, लोक उद्यम विभाग के सचिव और संस्कृति मंत्रालय शामिल हैं।