Security Lapse of Mohan Bhagwat : RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में चूक, बुलेट लेकर युवक घुसा!

स्टेशन पर अचानक गोलियों जैसी आवाज, हैरान रह गई पुलिस, युवक गिरफ्तार!

1810

Security Lapse of Mohan Bhagwat : RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में चूक, बुलेट लेकर युवक घुसा!

 

Indore : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में कल रात यहां रेलवे स्टेशन पर बड़ी चूक हो गई। मोहन भागवत जब गांधी नगर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे तो एक युवक बुलेट लेकर प्लेटफार्म तक पहुंच गया। बुलेट में लगे मॉडिफाइड साइलेंसर से गोलियों जैसी आवाज सुनाई दी, तो पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस को बुलेट पर एक युवक दिखाई दिखाई दिया। पुलिस ने तुरंत युवक को गिरफ्तार कर लिया।

घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि अफसर भी हैरान रह गए। युवक की तलाशी में पुलिस को कुछ नहीं मिला और संदेह जैसा मामला समझ आया। यह घटना इंदौर रेलवे प्लेटफार्म पर शुक्रवार की रात की है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात को संघ प्रमुख मोहन भागवत को इंदौर से गांधी नगर ट्रेन में बैठकर रवाना होना था।

पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। चारों तरफ पुलिसकर्मी तैनात थे। तभी एक नंबर प्लेटफार्म पर एक युवक बुलेट लेकर आ गया। मॉडिफाई साइलेंसर लगा होने के कारण बुलैट से फटाखों और गोलियों की आवाज आ रही थी। बुलेट चालक ने जैसे ही आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने स्टंट दिखा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया।

IMG 20240406 WA0055

विदिशा का रहने वाला है युवक

युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने पूछताछ कि तो युवक ने अपना नाम इंदरराज दांगी बताया। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि युवक विदिशा के नानकपुरा का रहने वाला है। वह सांवेर रोड़ स्थित एक कारखाना में सुपरवाइजर का काम करता है। वह स्टेशन में गाड़ी क्यों लेकर आया, इस बारे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

लीवर लेने स्टेशन आया था युवक 

युवक ने बताया कि वह सांवेर रोड पर जिस फैक्ट्री में काम करता है, उसके लीवर ट्रेन से आते हैं, वही लेने वह स्टेशन आया था। आज भी यूपी से लीवर आए थे वही लेने आया था। वह इस बात का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका कि उसकी बुलेट में नंबर प्लेट क्यों नहीं है! उसने पूछने पर बताया कि प्लेट ढीली हो गई थी, इसलिए निकाल दी। रेलवे पुलिस उससे आगे पूछताछ कर रही है। लेकिन, संदिग्ध जैसा मामला नहीं लग रहा।