See how Collector is behaving with school girls: कलेक्टर ने जब न्याय की गुहार लगा रही छात्राओं को धमकाया

669

Jaipur: रिश्वत के आरोप में गिरफ़्तार अलवर के पूर्व कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया (Former Alwar Collector Nannumal Paharia) पहले भी अपने कारनामों के लिए चर्चित रहे हैं। इसी साल जनवरी में जब अलवर में 15 साल की नाबालिग लड़की को कुछ गुंडे दुष्कर्म के बाद नोंच कर फेंक गए थे।

60 घंटे से अपराधी पकड़े नहीं गए, तो उसके लिए न्याय माँगने गई साथ पढ़ने वाली छात्राओं को कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने सहानुभूति दर्शाने के बजाए जमकर धमकाया था और उनकी शिकायत करने के लिए उनके पैरेंट्स तक के नंबर नोट किए थे। पहाड़िया का शिकायत करने आई छात्राओं को जबरन धमकाने का वीडियो वायरल भी हुआ था।

आप भी देखिए ज़िला कलेक्टर का न्याय की गुहार लगाती छात्राओं को किस तरह धमकाया जा रहा है।

 

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला और दलाल नितिन को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। सबसे खास बात यह है कि तबादले के बाद उनको जिला कलेक्टर आवास से रिश्वत (Bribe case) लेने के आरोप में पकड़ा गया है। इन तीनों के खिलाफ एसीबी ने अलग-अलग जगहों में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। अब इन तीनों के घरों की तलाशी ली जा रही है।

आईएएस पहाड़िया ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से 16 लाख रुपए की रिश्वत मांग की थी और उसमें से 5 लाख रुपए के लेन देन किया जा रहा था। कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि दलाल के जरिए अफसर हर महीने रिश्वत भी मांग रहे थे ताकि कंपनी से जुड़े हुए जो भी सरकारी कार्य हो उसे सही समय पर और बिना किसी रोक-टोक के पूरे किए जा सके।

ACB (Anti Corruption Bureau) को शिकायत की गई कि कंस्ट्रक्शन कंपनी से आईएएस नन्नू मल पहाड़ी जिले के कलेक्टर और आरएएस (Rajasthan Administrative Service) अशोक सांखला सेटलमेंट में रेवेन्यू अधिकारी हैं और इन दोनों के लिए काम करने वाला नितिन ये तीनों मिलकर 4 महीने से 16 लाख रुपए मांग कर रहे थे और रिश्वत जल्दी से जल्दी देने के लिए लगातार कंस्ट्रक्शन कंपनी पर दबाव बना रहे थे।

शनिवार सुबह दलाल जब आरएएस के घर 5 लाख लेकर पहुंचा तो सांखला ने यह रुपये पहाड़िया को देने के लिए नितिन को दे दिए। नितिन यह रुपए लेकर जब कलेक्टर के घर पहुंचा तो एसीबी ने उन्हें ट्रेप कर लिया। तीनों को पकड़ लिया गया है। एसीबी द्वारा पहाड़िया की महेश नगर स्थित मकान में भी तलाश की जा रही है।

बता दे कि पिछले दिनों ही एसीबी ने जयपुर से बायोफ्यूल अथॉरिटी के ऑफिसर को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था उसने खुद को एक हजार करोड़ रुपए का आसामी बताया था।

फिलहाल वह जेल में है और उसके साथ कुछ अन्य लोगों के नाम सामने आए थे।