गंदगी को देख केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी बोलीं ‘स्वच्छता की तो आप लोगों ने बैंड बजा दी है’, अपने हाथों से दोने-पत्तल उठाकर फेंके डस्टबिन में 

815

गंदगी को देख केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी बोलीं ‘स्वच्छता की तो आप लोगों ने बैंड बजा दी है’, अपने हाथों से दोने-पत्तल उठाकर फेंके डस्टबिन में 

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वच्छता अभियान चलाया है उसमें केवल वह अकेले ही नहीं बल्कि उनके मंत्री भी आगे रहते हैं। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आईं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी गंदगी को देख खुद से ही उसे साफ करने लगीं। उन्होंने अपने हाथों से दोने पत्तल जमीन से उठाये और डस्टबिन में फेंके। इस दौरान सभी महिला पुरुष उनके साथ गंदगी को साफ करने लगे।

दरअसल केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी मध्यप्रदेश गौरव प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में भाग लेने के लिए भिंड आई हुई थी। हालांकि कार्यक्रम प्रबुद्ध जन सम्मेलन का था लेकिन इसमें भाजपा वक्ता और भाजपा नेता ही ज्यादा दिखाई दिए। साथ ही मंत्री मीनाक्षी लेखी ने संक्षिप्त भाषण में भाजपा सरकार की उपलब्धियों का ही बखान करते हुए कहा कि जो कार्य 60 साल में नहीं हो पाए वह 9 साल में हुए हैं। कार्यक्रम के बाद जैसे ही मीनाक्षी लेखी हॉल से बाहर निकलीं तो महिला पुरुष उनके साथ सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान उनकी नजर स्वल्पाहार के स्थान पर पड़ी जहां पर लोगों ने नाश्ता करने के बाद दोना-पत्तल जमीन पर ही फेंक दिए थे। इसको देखते ही वह बोलीं ‘स्वच्छता की तो आप लोगों ने बैंड बजा दी है इस को साफ करते हैं’ और वह अपने हाथों से दोने पत्तल उठाकर डस्टबिन में डालने लगीं। यह देखते ही मौके पर मौजूद कार्यक्रम संयोजक डॉ तरुण शर्मा सहित सभी लोग सफाई में जुट गए और देखते ही देखते मौके से सारी गंदगी साफ हो गई।