
फल देख कर नन्हे को लगी भूख फिर गन्ना मुंह में दबाकर भागा छोटा हाथी !
जानवर भी इंसानों की तरह काफी मस्तीखोर होते हैं। खासकर जानवरों के बच्चे, जो बिलकुल इंसानों के बच्चों की तरह नटखट होते हैं और शरारत करने से बाज नहीं आते। इनमें सबसे ज्यादा चुलबुले होते हैं हाथी के बच्चे।
वो अक्सर अपनी मां हथिनी के आगे-पीछे छिपकर चलते हैं, लेकिन इंसानों को देखकर उनके साथ मस्ती करने में इन्हें खूब मजा आता है। कुछ ऐसा ही नजारा एक सड़क पर देखने को मिला, जब एक छोटा-सा हाथी सड़क किनारे खुलेआम फलों की चोरी करता हुआ नजर आया। इस प्यारे से पल का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का एक झुंड एक पक्की सड़क पर आराम से चल रहा है। तभी उसमें से एक छोटा हाथी, जिसे सब ‘छोटू’ कह रहे हैं। वो फलों की एक ठेलागाड़ी के पास पहुंच जाता है।
हाथी को देखकर ठेले वाला पहले तो थोड़ा घबरा जाता है, लेकिन उसके बाद जो होता है, उसने सबका दिल जीत लिया। छोटू अपनी सूंड से फल लेने की कोशिश करता है, लेकिन तभी वहां मौजूद एक महिला ग्राहक उसे ठेले से उठाकर प्यार से गन्ने का एक टुकड़ा दे देती है।
देखें वायरल वीडियो
नन्हा हाथी झट से वो गन्ना महिला के हाथ से छीनता है और मुंह में दबाकर फटाफट अपनी मां के पास भाग जाता है। छोटू का यह प्यारा और भावुक कर देने वाला पल कैमरे में कैद हो जाता है और इंटरनेट पर जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है।
A quick snacks break for Chotu. Cute💕 pic.twitter.com/euuOjJkzN8
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) June 23, 2025




