sellers of death : मौत का सामान बेचने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

597

sellers of death : मौत का सामान बेचने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

हरदा से अभिषेक दमाडे की रिपोर्ट

Harda : शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और अफीम बेचने वाले युवकों की सूचना सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू को मिलने पर तत्काल अपनी टीम के साथ मादक पदार्थ बेचने वाले युवकों को पकड़ा और आरोपियो के कब्जे से ब्राउन शुगर, अफीम, मोटरसाइकिल जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 व 8/18 के तहत दो अलग अलग प्रकरणों में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी हरदा व आसपास के देहात क्षेत्रों में ब्राउन शुगर व अफीम बेचते थे। पुलिस अब इन आरोपियों से यह नशे का सामान कहां से लाते थे इनके स्त्रोत क्या थे इस बारे में जानकारी निकालने में जुटी है।

WhatsApp Image 2023 04 14 at 3.13.22 PM 1

पकड़ाए आरोपी

अफीम बेचने वाले मुख्य तस्कर एलकार सिंह राजपूत पिता मदनलाल राजपूत उम्र 28 साल निवासी पटेल मोहल्ला ग्राम गंगापुर आगर मालवा थाना बड़ोद तथा दीपक शर्मा उर्फ पंडित पिता नर्मदाप्रसाद उम्र 55 साल निवासी ग्राम भादुगांव थाना हंडिया तथा ब्राउन शुगर बेचने वाले कमलेश पिता गणेश शर्मा उम्र 42 साल निवासी ग्राम झालवा हरदा है।

आरोपियों से जप्त सामग्री

मोटरसाइकिल एमपी 47 एमजी 6241 आरोपियों के कब्जे से 84 ग्राम ब्राउन शुगर कीमत 2 लाख रुपए व 1 किलो 300 ग्राम अफीम कीमत 2 लाख रूपए मोटरसाइकिल कीमत 50 हजार रुपए हैं तथा पकड़ाए आरोपियों में आरोपी कमलेश 1 हत्या के मामले में आजीवन कारावास से दंडित है तथा कोर्ट से जमानत पर है।