Sendhwa Businessman Murder: संदीप गोयल हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर BJP नेता सहित 10 आरोपी, 3 गिरफ्तार

1758
Sendhwa Businessman Murder

Sendhwa Businessman Murder: संदीप गोयल हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर BJP नेता सहित 10 आरोपी, 3 गिरफ्तार

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी सेंधवा कॉटन व्यवसाय संदीप गोयल हत्याकांड में, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर भाजपा नेता जीतू यादव सहित 10 लोगों को बनाया आरोपी, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जीतू यादव सहित सात लोग फरार पुलिस के अनुसार जीतू यादव ने दिया था घटना को अंजाम बाकी अन्य 9 आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने मृतक की कार मोबाइल छुपाने की घटना को दिया था अंजाम, एसपी के अनुसार जीतू यादव और मृतक संदीप के बिजनेस इंटरेस्ट दोनों के थे और फाइनेंसर डिस्प्यूट के चलते हत्या की आशंका

बड़वानी- व्यापारी संदीप गोयल हत्याकांड में पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़ कर लगातार खुलासे किए जा रहे है। आज शहर थाने पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा बताया कि संदीप गोयल की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा पहले 9 लोगों पर प्रकरण पंजीकृत किया गया था जिसमे से तीन आरोपीयो गोपाल जाधव, राजा उर्फ अक्षय पाटिल, बल्लू उर्फ बलवंत को गिरफ्तार किया गया।

Sendhwa Businessman Murder

साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विवेचना में साक्ष्य अनुसार पाया गया कि जीतू यादव ने संदीप गोयल को दारु गोदाम स्थित ऑफिस की पहली मंजिल के रूम में बुलाकर सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी तथा अन्य आरोपी गोपाल जाधव, बल्लू तन्नू यादव, राजा उर्फ अक्षय पाटिल, करण चौहान, अभिषेक यादव, गोकुल सुनाने, भैया उर्फ गोली द्वारा घटना को छुपाने के उद्देश्य से मृतक को नारायणदास अस्पताल लाकर छोड़ दिया एवं घटनास्थल की साफ सफाई कर दी। मृतक की कार वं मोबाइल को छुपा दिया।

murder 2 4877523 835x547 m

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से मृतक का मोबाइल एवं कार जप्त की गई तथा घटनास्थल जीतू यादव के ऑफिस के पहली मंजिल के कमरे से खाली कारतूस का खोखा व अन्य सामग्री जप्त पुलिस द्वारा जीतू यादव सहित फरार सात आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया गया है।

जीतू यादव पर जहां 10000 वहीं अन्य आरोपियों के 5-5 हजार के नाम घोषित किया है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, दीपक कुमार शुक्ला (एसपी)-

Minister Catch : खनिज मंत्री के व्यवहार से महिला उम्मीदवार असहज, VDO वायरल