Sendhwa News: अलसुबह आए भूकंप के झटके, कुछ घरों में गिरे बर्तन, दीवारें हिली, लोग निकले घरों के बाहर

1530

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में आया भूकंप, शहर के कुछ घरों में गिरे बर्तन, दीवारे तक हिली, लोग निकले घरों के बाहर, किसी तरह की कोई जनहानी नहीं, नेशनल सेंटर ऑफ़ सिस्मोलाजी की वेबसाइट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.5 , सेंधवा शहर के कई आसपास के क्षेत्र रहा है भूकंप का सेंटर

बड़वानी: जिले के सेंधवा शहर के कई क्षेत्रों में भूकंप से जमीन में हलचल हुई है। राम कटोरा, झिरा चौक, राम बाजार, मोती बाग के कुछ क्षेत्रों में लोगों ने जमीन में हलचल महसूस की।

लोगों का दावा है कि सुबह सवेरे 5:00 बजे के लगभग कुछ सेकंड के लिए जमीन में हलचल महसूस हुई है। किसी स्थान पर किचन में बर्तन गिर गए तो कहीं नहाते वक्त किसी ने दीवारों का हीलना महसूस किया।

मोती बाग क्षेत्र की विमल बाई बताती है सुबह 5:00 बजे हम चाय बनाकर चाय पी रहे थे तभी अचानक किचन में बर्तन बजने लगे और बर्तन जमीन पर गिर गए। तहसीलदार मनीष पांडे ने भूकंप की पुष्टि की है। उनका कहना है कि भूकंप की तीव्रता 3.5 है। उनका यह भी कहना है कि सेंधवा भूकंप का सेंटर नहीं रहा बल्कि आसपास का कोई क्षेत्र भूकंप का सेंटर रहा होगा। सुबह 4:53 पर आया था भूकंप।

विमल भाई

 मनीष पांडे तहसीलदार सेंधवा