भाजपा के वरिष्ठ नेता दादा मधुकर राव हर्णे का निधन

CM चौहान ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी और कहा उनकाअंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा

749

भाजपा के वरिष्ठ नेता दादा मधुकर राव हर्णे का निधन

भोपाल: भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री दादा मधुकरराव हर्णे का आज निधन हो गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट कर कहा कि उनके रूप में मध्यप्रदेश ने अपने एक अमूल्य रत्न को खो दिया। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा और समाज के कल्याण के लिए समर्पित था। जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी को नर्मदा पुरम संभाग में स्थापित करने में उनका अतुलनीय योगदान था। दादा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।

देशभक्ति के गीत जब वे गाते तो लोग जोश से भर जाते। आज भी उनके गाए गीत प्रेरणा देते हैं और उनकी वो हंसी आज भी ह्रदय में बसी है, जो किसी भी माहौल को प्रेम से भर देती थी, अब यह हंसी हमसे दूर चली गई है।

सीएम ने कहा कि दादा मधुकरराव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

इस दुखद परिस्थिति में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
बता दें कि तत्कालीन सीएम सुंदरलाल पटवा के कार्यकाल में वे मंत्री रहे हैं।