Senior Bureaucrat Takes VRS: IAS अपूर्व चंद्रा की पत्नी वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट ने लिया VRS

529

Senior Bureaucrat Takes VRS: IAS अपूर्व चंद्रा की पत्नी वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट ने लिया VRS

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी अपूर्व चंद्रा की पत्नी श्रीमती तनु चंद्रा (IRAS 1988) का VRS आवेदन केंद्र सरकार ने मंजूर कर दिया है।

उन्होंने अपने VRS का आवेदन जून के पहले सप्ताह में दिया था। वे नॉर्दन रेलवे में प्रिंसिपल फाइनेंशियल एडवाइजर के पद पर कार्य कर रही हैं। वे 31 जुलाई 2025 को रिटायर होने वाली थी लेकिन VRS आवेदन स्वीकृत होने के बाद अब 4 सितंबर 2023 को ही सेवानिवृत्त हो जाएगी ।

बता दें कि तनु वरिष्ठ IAS अधिकारी अपूर्व चंद्रा की पत्नी है जो वर्तमान में केंद्र में इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मंत्रालय में सेक्रेटरी हैं।