Senior Citizens को रेल किराये में छूट के लिए और इंतज़ार करना होगा

1196
General Rail Ticket
General Rail Ticket

Bhopal: रेल सफर करने वाले Senior Citizens (60 साल के अधिक उम्र के लोग) को Covid-19 काल से पहले रेल किराए में मिलने वाली छूट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। सीनियर सिटीजन का यह इंतजार लंबे समय से जारी है और आगे भी जारी रहेगा।

इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen’s) को किराए में मिलने वाली छूट पर कोरोना के दौर में लगी पाबंदी फिलहाल जारी रहेगी। रेलवे की कमाई घटने को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। उन्होंने यह जानकारी बंगाल के टीएमसी सांसद अधिकारी दीपक देव के अतारांकित प्रश्न संख्या 2340 के उत्तर में दी। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटिज़न व अधिमान्य पत्रकारों व अन्य कैटेगरी के यात्रियों को वर्तमान घाटे की स्थिति को देखते हुए छूट का लाभ देने का कोई औचित्य नहीं है।

देखिए रेल मंत्री ने सदन में क्या जवाब दिया