वरिष्ठ नागरिक हवाईजहाज से करेंगे शिर्डी की तीर्थयात्रा

990

वरिष्ठ नागरिक हवाईजहाज से करेंगे शिर्डी की तीर्थयात्रा

आज होगा रतलाम में यात्रियों का सम्मान समारोह

Ratlam : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज से शिर्डी की तीर्थ यात्रा कराई जा रही हैं।इस हेतु रतलाम जिले के तीर्थयात्री 19 जून को इंदौर से शिर्डी के लिए रवाना होंगे।रतलाम जिले के 32 यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।यात्रियों को अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज के फोटो और फोटो युक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड) साथ लेकर जाना होगा।यात्रियों का सम्मान समारोह रतलाम स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 18 जून शाम 6:00 बजे होगा तथा रुकने की व्यवस्था भी रतलाम में की गई हैं।यात्री बस 19 जून को सुबह 5:00 बजे रतलाम से इंदौर जाएगी।