Senior IAS level Reshuffle: 4 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले 

350
Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers

Senior IAS level Reshuffle: 4 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले 

पटना: बिहार सरकार ने शीर्ष स्तर पर एक बड़े नौकरशाही फेरबदल की घोषणा की। भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1991 बैच के IAS अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ, जो वर्तमान में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और कई अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, को बिहार का नया विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है , जिसे मुख्य सचिव के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पद माना जाता है। यह तब हुआ है जब वर्तमान विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत (IAS:1990) 1 सितंबर को राज्य के नए मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल रहे हैं।

 

अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;

 

डॉ. एस सिद्धार्थ (IAS:1991) , सीएम के प्रधान सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिवालय और अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार के साथ, को स्थानांतरित कर विकास आयुक्त के रूप में तैनात किया गया है।

 

हरजोत कौर बमराह (IAS:1992) , अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, तथा राजस्व पर्षद, पटना के अध्यक्ष-सह-सदस्य का अतिरिक्त प्रभार, को राजस्व पर्षद, पटना का अध्यक्ष-सह-सदस्य बनाया गया है।

 

अरविंद कुमार चौधरी (IAS:1995) , अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, अतिरिक्त मुख्य सचिव, निगरानी विभाग, परीक्षा नियंत्रक, बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड और जांच आयुक्त, जीएडी का अतिरिक्त प्रभार।

डॉ. बी राजेंद्र (IAS:1995) , अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन (जीएडी), अपर मुख्य सचिव, लोक शिकायत, सामान्य प्रशासन (जीएडी), एसीएस, खेल; मिशन निदेशक, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी और महानिदेशक, बीआईपीएआरडी का अतिरिक्त प्रभार, को स्थानांतरित कर शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।