
वरिष्ठ IAS अधिकारी भास्कर लाक्षाकार के कविता संग्रह “रामदास का मरना तय” का विमोचन आज शाम 6 बजे
भोपाल: वरिष्ठ IAS अधिकारी भास्कर लाक्षाकार के कविता संग्रह
“रामदास का मरना तय” का विमोचन आज 22 जुलाई 2025, शाम 6 बजे, दुष्यंत कुमार पाण्डुलिपि संग्रहालय, भोपाल में हो रहा है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त और पूर्व IAS अधिकारी- वरिष्ठ साहित्यकार श्री मनोज श्रीवास्तव करेंगे। मुख्य अतिथि होंगे वरिष्ठ कवि श्री राजेश जोशी। युवा कवि-समीक्षक श्री अरुणाभ सौरभ कविता संग्रह की समीक्षा करेंगे।
भास्कर लाक्षाकार 2010 बैच के IAS अधिकारी होकर वर्तमान में आयुक्त कोष एवं लेखा के पद पर पदस्थ है।यह उनकी महत्वपूर्ण काव्य कृति है। उनकी लेखनी सामाजिक सरोकार, मानवीय संवेदनाओं और समकालीन यथार्थ का गहरा चित्रण करती है। “रामदास का मरना तय” शीर्षक ही सामाजिक द्वंद्व, संघर्ष और इंसानी जिजीविषा के सवालों को उठाता है।
इस संग्रह से उम्मीद है कि यह हिंदी कविता में नई दृष्टि, सोच और संवाद की ज़मीन तैयार करेगा।





