Senior IAS Removed: वरिष्ठ IAS उमाकांत उमराव को हटाया, बनाए गए राजस्व मंडल के सदस्य

1290
CG News
Shortage of IAS Officers

Senior IAS Removed: वरिष्ठ IAS उमाकांत उमराव को हटाया, बनाए गए राजस्व मंडल के सदस्य

 

भोपाल: राज्य शासन ने कल रात एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1996 बैच के अधिकारी प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति और सहकारिता विभाग को हटा दिया है। उन्हें राजस्व मंडल ग्वालियर में सदस्य के रूप में पदस्थ किया गया है।

उमराव का प्रभार 1992 बैच की वरिष्ठ IAS अधिकारी स्मिता भारद्वाज अपर मुख्य सचिव को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।