MP केडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी बने CRPF के डायरेक्टर जनरल

561
DPC For IPS Promotion:

MP केडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी बने CRPF के डायरेक्टर जनरल

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश केडर के 1988 बैच के वरिष्ठ अधिकारी सुजॉय लाल थाउजेन को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक है और उनके पास भारत तिब्बत सीमा पुलिस का अतिरिक्त प्रभार भी हैं।