
वरिष्ठ IPS अधिकारी राकेश अग्रवाल NIA के DG नियुक्त
नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा में हिमाचल प्रदेश कैडर के 1994 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है । कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वेतनमान के लेवल-16 में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
अग्रवाल की नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी और 31 अगस्त, 2028 तक , उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, जारी रहेगी।
वे वर्तमान में NIA में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने सदानंद वसंत दाते (IPS:1990:MH) का स्थान लिया है, जिन्हें समय से पहले उनके मूल कैडर, महाराष्ट्र में वापस भेज दिया गया था।





