Senior IPS Officer Suspended: गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ IPS अधिकारी को किया सस्पेंड 

982
DPC For IPS Promotion:

Senior IPS Officer Suspended: गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ IPS अधिकारी को किया सस्पेंड 

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी संदीप गोयल को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सस्पेंड कर दिया है। गोयल तिहार जेल के DG थे। उन पर यह आरोप है कि उन्होंने अपने कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरती। उन्हें यह भी कहा गया है कि वह बिना सरकार की इजाजत के मुख्यालय नहीं छोड़े।

IMG 20221222 WA0050

बता दें कि गोयल को पिछले माह सरकार ने दिल्ली तिहाड़ जेल से हटाकर दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर अटैच किया था। गोयल के सस्पेंशन आदेश में कोई विशेष कारण नहीं दर्शाया गया है। हालांकि सूत्रों का यही मानना है कि महा ठग चंद्रशेखर सुकेश मामले को लेकर उन्हें सस्पेंड किया गया है।