Senior IPS Officer Suspended: गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ IPS अधिकारी को किया सस्पेंड
नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी संदीप गोयल को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सस्पेंड कर दिया है। गोयल तिहार जेल के DG थे। उन पर यह आरोप है कि उन्होंने अपने कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरती। उन्हें यह भी कहा गया है कि वह बिना सरकार की इजाजत के मुख्यालय नहीं छोड़े।
बता दें कि गोयल को पिछले माह सरकार ने दिल्ली तिहाड़ जेल से हटाकर दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर अटैच किया था। गोयल के सस्पेंशन आदेश में कोई विशेष कारण नहीं दर्शाया गया है। हालांकि सूत्रों का यही मानना है कि महा ठग चंद्रशेखर सुकेश मामले को लेकर उन्हें सस्पेंड किया गया है।