Dr MC Nahata : वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एमसी नाहटा का स्वर्गवास

303

वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एमसी नाहटा का स्वर्गवास

 इंदौर । वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, एमजीएम मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के पूर्व प्रोफेसर एवं विभाग अध्यक्ष, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के डीन एवं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉक्टर एमसी नाहटा का 93 वर्ष की आयु में दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को स्वर्गवास हो गया। राष्ट्रीय नेत्र सुरक्षा संस्था मध्य प्रदेश के संरक्षक डॉक्टर नाहटा एक सफल नेत्र विशेषज्ञ थे। महाराजा यशवंतराव अस्पताल में अपने रेटीना क्लिनिक, लो विजन ऐड क्लीनिक एवं दृष्टिहीन पुनर्वास केंद्र की स्थापना की। केंद्रीय चलित नेत्र इकाई के माध्यम से इंदौर एवं  उज्जैन संभाग के सूदुर आदिवासी एवं पिछड़े इलाकों में जाकर एक लाख से अधिक मोतियाबिंद के ऑपरेशन कर दृष्टि प्रदान की।राष्ट्रीय नेत्र सुरक्षा संस्था इंदौर व्दारा “डॉ एम सी नाहटा राष्ट्रीय नेत्र सुरक्षा पुरस्कार स्थापित किया जिसमें रुपए 51,000 नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता हैं।
डॉ नाहटा को तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेई व्दारा सम्मान किया एवं भगवान महावीर फाउंडेशन चेन्नई द्वारा महावीर अवार्ड एवं पुरस्कार स्वरूप दस लाख रू राशि देकर सम्मानित कियागया। विदिशा जिले में अंधत्व मुक्त अभियान के लिए नागरिक अभिनंदन समारोह में तत्कालीन राज्यपाल व्दारा सम्मान किया गया।

मीडियावाला परिवार की और से डॉ. नाहटा को विनम्र  श्रद्धांजलि