सनसनीखेज मामला: भोपाल में दो बच्चों सहित पति-पत्‍नी ने की खुदकुशी, जानिये वजह

821

सनसनीखेज मामला: भोपाल में दो बच्चों सहित पति-पत्‍नी ने की खुदकुशी, जानिये वजह

 शहर के रातीबड़ थाना इलाके में एक परिवार द्वारा सामूहिक खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मरने वालों में पति-पत्‍नी के अलावा दो बच्‍चे भी शामिल हैं। घर के एक कमरे में दंपती के शव फंदे पर लटके मिले। वहीं बच्‍चों को जहर देने की आशंका जताई जा रही है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस सामूहिक खुदकुशी के पीछे आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने चारों के शव कब्‍जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में इस बात का हवाला है कि परिवार कर्ज  से परेशान था। पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस के साइबर एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच में जुटे हुए हैं।

Search for Lovers : हैदराबाद से दो बच्चों की मां को इंदौरी युवक भगा लाया!