Sensational Case In Bhopal- Murdered A Friend & Buried In The House : गर्लफ्रेंड के चक्कर में दोस्त की हत्या कर शव को घर में दफनाया

997

Bhopal : एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर उसका शव घर में ही दफना दिया।

आरोपी युवक अपने दोस्त पर अवैध रिश्ते का शक कर रहा था। लेकिन, पड़ौसियों पर धौंस ज़माने के लिए उसी ने ये बात खोल दी और फँस गया।

हबीबगंज थाना क्षेत्र के मृतक शिवा लंबे समय से गायब चल रहा था। क्योंकि, शिवा के दोस्त शमशेर ने शिवा की हत्या कर उसका शव अपने घर में ही गाड़ दिया था।

पड़ोसियों से विवाद के चलते इस मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस की सख्ती के बाद हत्या की बात सामने आई। पुलिस ने घर में खुदाई करवाकर लाश को निकाला। पुलिस ने हत्या के आरोपी शमशेर और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे मामले का खुलासा

सोमवार की रात को शमशेर का अपनी पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

इस दौरान अचानक उसके मुंह से निकल गया कि उसने अपने दोस्त शिवा की हत्या कर उसका शव अपने घर में ही गाड़ दिया है। जिसकी शिकायत पड़ोसियों ने हबीबगंज थाने पर कर दी।

इसके बाद पुलिस ने शमशेर के घर पहुंचकर उससे पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल ली। पुलिस द्वारा उसके मकान की खुदाई कराने के बाद वहां से शिवा का शव निकाला गया।