सनसनीखेज मामला: युवक ने युवती की हत्या कर आत्महत्या की! एक तरफा प्रेम प्रसंग की आशंका, युवती नीट की ऑनलाइन तैयारी कर रही थी!

1013

सनसनीखेज मामला: युवक ने युवती की हत्या कर आत्महत्या की! एक तरफा प्रेम प्रसंग की आशंका, युवती नीट की ऑनलाइन तैयारी कर रही थी!

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले की भीकनगांव थाना क्षेत्र के पटेल फालिया में एक युवक ने युवती के सिर पर पत्थर से कुचलकर हत्या करने और हत्या के बाद खूद भी युवक का पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि युवक ने युवती पर पत्थर से लगातार हमला कर कुचलकर कर मार डाला। युवती नीट की ऑनलाइन तैयारी कर रही थी। एक तरफा प्रेम प्रसंग की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर विवेचना में जुट गई है। मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा बनाकर जांच में जुट गई है। हत्या और आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है। इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बताया गया है कि मृतक युवती 20 वर्षीय अनीता और मृतक युवक 22 वर्षीय सुनील बेरछा गांव के ही निवासी हैं। दोनों एक ही आदिवासी समाज के बताए जा रहे हैं। भीकनगांव थाना क्षेत्र के पटेल फालिया की सनसनीखेज घटना से भीकनगांव और आसपास हड़कंप मच गया है। पुलिस विवेचना कर रही है। पत्थर से युवती की कुचलकर हत्या कर खुद युवक द्वारा फांसी लगाने एक तरफ से प्रेम से मामला जुड़ा होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस जाँच की बात कर रही है।

एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने मीडिया को बताया है कि युवती की पत्थर से कुचलकर हत्या कर युवक द्वारा फांसी लगाने की घटना सामने आई है। पुलिस विवेचना कर रही है जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग से जुड़े होने को लेकर भी एएएपी बघेल का मानना है कि जाँच के बाद ही खुलासा होगा।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, तरुणेंद्र सिंह बघेल (एएसपी, खरगोन)-