आचार संहिता या चेकिंग के नाम पर गड़बड़ी की तो ठीक कर दूंगा : सीएम चौहान

1105

आचार संहिता या चेकिंग के नाम पर गड़बड़ी की तो ठीक कर दूंगा : सीएम चौहान

Ratlam : त्यौहार आ रहें हैं। बाजार में व्यापारी अपने व्यवसाय में लगे हैं। मुझे पता चला हैं कि वे रूपया और जेवर लेकर आते जाते हैं तो बीच में चुनाव के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है, लेकिन कोई आचार संहिता काम-धंधा रोकने की बात नहीं कहती है। मैं आज शाम से ही व्यवस्था कर दूंगा। चेकिंग के नाम पर कोई गड़बड़ी की तो मैं ठीक कर दूंगा।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम जिला बॉर्डर पर आचार संहिता व चुनावी चेकिंग के नाम पर केश एवं ज्वेलरी को लेकर बढ़ती जा रही सख्ती के मामले में कही। वह जावरा के पिपली बाजार में चुनावी सभा के दौरान बोल रहे थे।

उन्होंने यह चेतावनी, चेकिंग करने वाले अफसरों के लिए कही।

उन्होंने विधायक व प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र पांडे के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लाडली बहन योजना समेत महिला बेटियों के लिए लागू योजनाओं का जिक्र किया। शिवराज बोले जावरा विधानसभा क्षेत्र में दो सीएम राइज स्कूल हैं और आगे 10 नए सीएम राइज स्कूल और बनाएंगे।