मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल, महिला को मिला सहारा, पटवारी सस्पेंड

1861

मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल, महिला को मिला सहारा, पटवारी सस्पेंड

ग्वालियर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशील पहल के परिणाम स्वरूप आज मुरैना में एक महिला को शासन और प्रशासन का सहारा मिला। महिला को विश्वास हो गया है कि उनके साथ हुए अन्याय के बाद अब न्याय मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की मुरैना सभा में उनके भाषण के दौरान एक महिला बार-बार यह कह रही थी कि मुझे सीएम साहब से मिलना है। मुख्यमंत्री ने मंच से ही कहा कि वे उनसे मिलकर ही जाएंगे। जब मुख्यमंत्री जाने लगे तो उन्होंने उस महिला को बुलाकर उसका दर्द सुना और कमिश्नर दीपक सिंह को इसके निराकरण के निर्देश दिए।

बाद में दीपक सिंह ने पूरे प्रकरण को समझा और महिला को न्याय का विश्वास दिलाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला साधना शर्मा ने मुरैना में किसी नाथू सिंह बघेल से एक प्लॉट खरीदा था । उस प्लॉट का बकायदा साधना शर्मा के नाम पर पटवारी द्वारा नामांतरण भी कर दिया गया था लेकिन इसी बीच कोर्ट के एक मामले को लेकर पटवारी से मिलकर वापस नामांतरण विक्रेता के नाम पर हो गया। बताया गया है कि इस मामले को लेकर पटवारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कुछ भी जानकारी नहीं दी और वापस नामांतरण क्रेता के नाम कर दिया।

इस बात को लेकर महिला पिछले कई महीनों से परेशान थी और आज जब मुख्यमंत्री मुरैना आए तब महिला ने सीएम से मिलकर अपना दुखड़ा बताया। सीएम के निर्देश पर कमिश्नर दीपक सिंह ने तत्काल महिला और उसके पति से चर्चा की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।

मामले की पड़ताल करने पर पटवारी की लापरवाही सामने आई है जिसे सस्पेंड कर दिया गया है।
महिला ने त्वरित कार्यवाही के लिए सीएम और कमिश्नर का आभार व्यक्त किया है।