Serial Blast in Lahore : पाकिस्तान के लाहौर शहर में कई बम धमाके, एयरपोर्ट बंद, चारों तरफ धुंए का गुबार!

391

Serial Blast in Lahore : पाकिस्तान के लाहौर शहर में कई बम धमाके, एयरपोर्ट बंद, चारों तरफ धुंए का गुबार!

जानिए, किन इलाकों में हुए बम ब्लास्ट!

Lahore : पाकिस्तान में सीरियल बम धमाकों की खबर है। एक के बाद एक हुए कई धमाकों से पूरा लाहौर शहर दहल गया। धमाका वाल्टन एयरपोर्ट के पास हुआ, जहां एक साथ हुए कई बम धमाकों की आवाजें सुनी गई। अभी तक धमाकों में हताहत हुए लोगों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली। लाहौर शहर के वाल्टन रोड पर सीरियल बम ब्लास्ट के धमाकों से उठे धुएं का गुबार देखा गया। मौके पर पुलिस और बचाव दल वाल्टन रोड पर पहुंच गए हैं और लोगों को धमाके वाली जगह पर जाने से रोक दिया गया है। धमाकों के बाद पाक में एयरस्पेस को बंद कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, ये धमाके सुबह करीब 8.15 बजे लाहौर के गुलबर्ग इलाके और नसीहाबाद के गोपालनगर में हुए। इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। लाहौर के लोगों में डर का माहौल देखा गया।

30-35 मिनट तक होते रहे धमाके

पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स के मुताबिक, ये धमाके किसने किए, यह अब तक पता नहीं चल सका है। ये कोई आतंकी गतिविधि भी हो सकती है. हालांकि जांच के बाद ही ये साफ हो सकेगा। जानकारी के मुताबिक ये धमाके करीब 35-40 मिनट तक हुए। हालांकि, अभी तक इस पर पाकिस्तानी सरकार ने कोई बयान नहीं दिया है।

WhatsApp Image 2025 05 08 at 12.53.01

कमर्शियल फ्लाइट के लिए एयर स्पेस बंद

बुधवार देर रात हुए पाकिस्तान सरकार ने लाहौर और इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर सभी कमर्शियल फ्लाइट के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था। पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) ने बुधवार देर रात एक बयान में बताया कि हालांकि कराची एयरपोर्ट को बंद नहीं किया गया है। पाकिस्तान ने यह फैसला भारत के आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले के बाद लिया है। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने सभी एयर ट्रैफिक के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 48 घंटे के लिए बंद करने की घोषणा की थी।

सीरियल बम ब्लाट लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाके में वाल्टन रोड पर हुए। धमाके की आवाज सुनकर घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सीरियल बम बलास्ट के बाद वाल्टन रोड पर धुएं का गुबार देखा गया। मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच गए। धमाके वाली जगह पर पाबंदी लगा दी गई है।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। इस बीच लाहौर में हुए सीरियल बम धमाकों से पाकिस्तान एक बार दहल गया है। भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पीओजेके में स्थित 9 आतंकी ट्रेनिंग कैंपों को निशाना बनाया था।