

Service Extension: परमा सेन को व्यय विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में 2 साल का सेवा विस्तार मिला
केंद्र सरकार ने भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा में 1994 बैच की वरिष्ठ अधिकारी परमा सेन अतिरिक्त सचिव व्यय विभाग की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि दो वर्ष के लिए बढ़ा दी है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सुश्री सेन की प्रतिनियुक्ति अवधि को 02.08.2025 से आगे दो वर्ष की अवधि के लिए यानी 02.08.2027 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।
Also Read: Transfer in Transport Department: MP में 5 RTO के तबादले