Service of Discharged Patients : डिस्चार्ज मरीजों को घर पर सेवा देने वाली कंपनी इंदौर आई!

'केयर कंटिन्यूअस' के लॉन्ग टर्म केयर सेंटर का शहर में उद्घाटन

362

Service of Discharged Patients : डिस्चार्ज मरीजों को घर पर सेवा देने वाली कंपनी इंदौर आई!

Indore :कोलकाता शहर में पिछले 10 साल से ‘केयर कंटिन्यूअस प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी घर पर स्वास्थ्य सेवा और बुजुर्गों की देखभाल कर रही है। यह संस्था अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके मरीजों, अकेले रह रहे बुजुर्गों को सेवाएं देती है। इसके लिए कंपनी ने विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट डॉक्टर, नर्स, फिजियोथैरेपिस्ट, आहार विशेषज्ञ, मूवमेंट थैरेपिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट, केयर कोऑर्डिनेटर, केयर असिस्टेंट कि एक बड़ी टीम खड़ी की है।

डॉ राना मुखर्जी, (मैनेजिंग डायरेक्टर केयर कंटिन्यूअस) ने बताया की यह टीम प्रशिक्षित नर्सिंग, विशेष फिजियोथेरेपी, मूवमेंट साइकोथेरेपी, डिमेंशिया की देखभाल, व्यापक स्ट्रोक देखभाल, प्रशामक देखभाल और जीवन के अंतिम समय की देखभाल और घर पर आईसीयू जैसी सेवाएं प्रदान करती है। सफलतापूर्वक घर में स्वास्थ्य सेवा और बुजुर्गों की देखभाल का मॉडल स्थापित करने के बाद, कंपनी यह सेवाएं इंदौर में भी शुरू कर रही है।

इंदौर के जिन लोगों ने कोलकाता में इन सेवाओं को देखा था, उन्होंने यह सेवाएं उनके शहर में शुरू किए जाने कि मांग की थी। मैत्री भट्टाचारजी (फाउंडर डायरेक्टर केयर कंटिन्यूअस) ने बताया कि कोलकाता में घर पर यह सेवाएं प्रदान करते समय ही कई लोगों ने एक ऐसी भी फैसिलिटी की मांग उठाई थी, जिसमें चिकित्सकीय निगरानी के तहत यह सेवाएं प्रदान की जा सके।

इस जरूरत को समझते हुए, कंपनी ने इंदौर में एक ऐसी नई स्वास्थ्य सेवा की परिकल्पना की, जहां उचित चिकित्सकीय निगरानी के माध्यम से दीर्घकालिक मरीजों की देखभाल, एक ही स्थान पर पुनः उपयोग में लाए जाने वाले मॉडल के तहत की जा सके।