Sevan days summer camp concludes : सृष्टि के 7 दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन 75 बच्चों ने लिया भाग
बच्चे सिखाएंगे अपने पालकों को यातायात के नियमों का पाठ
Ratlam : बच्चों को समर कैंप के माध्यम से जोड़कर बौद्धिक रूप से मानसिक,संस्कारो में परिवर्तन लाने का सृष्टि समाज सेवा समिति का प्रयास सराहनीय हैं,ऐसे शिविरों के माध्यम से बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा आती हैं।यह बात संस्था के सात दिवसीय समर कैंप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि यातायात डीएसपी अनिल राय ने कहीं।उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी और जरूरी टिप्स दिए एवं कहा कि जब भी आपके माता पिता दो पहिया वाहनों से जाएं तो उन्हें हेलमेट पहनने का कहें एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधे,यह सुरक्षा के लिहाज से बहुत जरूरी हैं।इस पर बच्चों ने भी एक सुर में कहा कि हम अपने पालकों को यातायात के नियमों का पालन करवाएंगेबच्चों द्वारा उकेरी गई यातायात नियमों पर बनी चित्रकारी देखकर डीएसपी अनिल राय काफी प्रभावित हुए।
विशेष अतिथि एडवोकेट राहुल परमार ने भी बच्चों से संवाद किया
समिति अध्यक्ष सतीश टाक एवं कार्यक्रम प्रभारी दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि सात दिवसीय समर कैंप का समापन श्री वीर तेजाजी मंदिर प्रांगण में हुआ।प्रतिदिन बच्चों को मेडिटेशन,योगा,कराते प्रशिक्षण,देसी खेलों के प्रति जागरूकता,मिट्टी के खिलौने बनाने का प्रशिक्षण,पक्षी मित्र अभियान,चित्रकला एवं पर्यावरण के बारे में बताया कि कौन से वृक्ष हमारे लिए कितने लाभदायक हैं और कौन से पेड़ो से औषधि बनती हैं।यह जानकारी संस्था के सदस्यों ने बच्चों को दी।
मप्र.जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने भी समय-समय पर समर कैम्प में आकर बच्चों को मार्गदर्शन दिया।समापन अवसर पर शिविर में भाग लेने बच्चों को प्रमाणपत्र देकर एक टास्क दिया गया की दो माह बाद जब वर्षा ऋतु आरंभ होगी तब हमें ज्यादा ज्यादा पेड़ लगाना हैं इसके लिए हमें अभी से सभी प्रकार के बीज संग्रह करना हैं संग्रहित बीजों को बच्चों के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर रौपा जाएगा।समर कैंप में सृष्टि समाज सेवा समिति सचिव यामिनी राजावत,संयुक्त सचिव काजल टाक सदस्य राजलक्ष्मी देवड़ा,साक्षी मेहता ने प्रतिदिन बच्चों को मोटिवेटेड किया।स्वागत भाषण एवं आभार संस्था संरक्षक महेंद्र नागर ने व्यक्त किया।
इन्होंने दिया प्रशिक्षण
कराते में शशांक बैरागी,सोनम चौहान,डांस विशाल स्वामी, जयेश राठौर,योगा उमा सोलंकी तथा विशेष सहयोग उपासना चौहान ज्योति चौहान,दीप्ति राठौर का रहा।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन युग वीर सिंह चौहान,हितांशी,पार्थ, आराधना,खुशी चौहान,प्रिंस बैरागी,आयशा पांचाल को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।