
Severe Natural Disaster : उत्तराखंड में बादल फटने से कई लोगों के बहने की आशंका, 4 की मौत की खबर,उत्तरकाशी के धराली गांव में मचा कोहराम
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में हाल ही में बादल फटने से एक भयंकर प्राकृतिक आपदा हुई है। हर्षिल के पास इस बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके को प्रभावित कर मलबा भर गया है, जिससे धराली बाजार और आस-पास के कई मकान व यहां तक कि एक होटल भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।
जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण खीरगढ़ क्षेत्र में भी स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। इस आपदा में कई लोगों के बह जाने की खबरें आ रही हैं, हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से किसी हताहत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्राप्त प्रारंभिक खबरों के अनुसार 4 लोगों की मौत की अपुष्ट सूचना है।

आपदा प्रभावित क्षेत्र में बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। सेना, पुलिस और SDRF की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। हालांकि, लगातार हो रही बारिश राहत कार्यों में रुकावट डाल रही है। जिला प्रशासन हर्षिल-धराली क्षेत्र में आपदा से निपटने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जा सके।
उत्तरकाशी पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर तुरंत राहत और बचाव कार्यों के लिए सभी सरकारी एजेंसियां एकजुट हो चुकी हैं। क्षेत्र की नाजुक स्थिति को देखते हुए बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे की गंभीरता को स्वीकार करते हुए ट्वीट के माध्यम से दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि SDRF, NDRF, जिला प्रशासन सहित संबंधित सभी टीमें पूरी तत्परता और युद्धस्तर पर राहत कार्यों में लगी हैं। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए रखा है और इस घटना की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी प्रभावितों की सुरक्षित वापसी और बचाव के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की है।
Uttarakhand
*एक नजर में-*
1-उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटना और जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि।
2-कई घर और होटल क्षतिग्रस्त, मलबा जमाव से बाजार पर प्रभाव।
3-कई लोग बहने की आशंका, चार लोगों की मौत की खबर
4-सेना, पुलिस, SDRF, NDRF राहत और बचाव कार्य में जुटी।
5-बारिश राहत कार्यों में बाधा, लेकिन प्रशासन पूरी शक्ति से कार्य कर रहा।
6-राज्य सरकार और मुख्यमंत्री लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।





