Sewerage System- A Problem, Public Upset: सिवरेज सिस्टम बना मुसीबत, जनता परेशान, जिम्मेदारों पर लगे आरोप
Ratlam।पिछले कई दिनों से शहर सरकार के कार्य को लेकर रतलाम विधायक और नगर निगम प्रशासन पर एक कांग्रेसी नेता आरोप पर आरोप लगा रहें हैं।अब इस बात पर शहर की अवाम भी भरोसा करने लगी हैं।
मामला शहर के सबसे अधिक यातायात दबाव वाले क्षेत्र घास बाजार से चांदनी चौक स्थित सराफा बाजार तक की सड़क का है। इस सड़क पर बनने वाली टु लेन के कारण पिछले कई माह क्षेत्र के रहवासियों और वाहन चालकों को परेशानियां उठाने के बाद इस कार्य से निजात मिली थी। कुछ दिनों बाद ही इस बनी नई सड़क पर ऐसा क्या हुआं जो बनी बनाई सड़क को वापस उखाड़ना पड़ी और विगत 3-4 दिनों से लगातार काम चलने के बाद भी कार्य के पूर्ण नहीं होने से नागरिकों में रोष हैं।
बनी बनाई सड़क को वापस खुदाई करने से आवागमन तो प्रभावित हुआ तो नगर निगम प्रशासन और महापौर से जनता ने सवाल खड़े कर दिए हैं।बता दें कि शहर के घास बाजार से चांदनी चौक सराफा बाजार को जोड़ने वाली सीटी टु लेन बनकर इस सड़क पर आवागमन प्रारम्भ हुएं चंद दिन भी नहीं हुएं और उसे फिर से खोदकर यातायात व्यवस्था बाधित करने से क्षेत्र के रहवासियों में रोष हैं।
आखिरकार ऐसा क्या हुआ जो इस सड़क पर लगें लाखों रुपए को बरबाद किया जा रहा हैं।मामले को लेकर निगमायुक्त हिमांशु भट्ट को मोबाईल लगाने पर मोबाइल रिसीव नहीं किया गया।महापौर प्रहलाद पटेल से इस संदर्भ में बात हुई तो उन्होंने इस बात पर सिवरेज सिस्टम को सेट करने में लापरवाही बरतने की बात कहीं।उन्होंने पूछें गए सवाल पर कि यह नुकसान क्या जनता के उपर होगा तो जवाब दिया कि नहीं,इस मामले में जो भी नुकसान होगा वह सिवरेज सिस्टम के ठेकेदार और सड़क निर्माण ठेकेदार को भुगतना पड़ेगा। निगम प्रशासन इस नुकसान को वहन नहीं करेगा।
मामले को लेकर निगमायुक्त हिमांशु भट्ट और नगर निगम इंजिनियर राजेश पाटीदार से संपर्क किया गया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
शहर की सिवरेज सिस्टम प्रणाली पर ठेकेदार सहित विधायक काश्यप,महापौर पटेल और निगम कमिश्नर पर जनता के साथ विपक्षी दल के नेता धीमी गति और ठेकेदार के रवैए पर असंतोष व्यक्त कर रहे हैं।सिवरेज सिस्टम कार्य को लेकर समूचे शहर की सड़कें खोद दी गई हैं और उस पर उचित तरीके से पेंचवर्क नहीं किया जा रहा हैं नतीजतन वाहन चालक और राहगीर सड़क पर परेशानियों से सामना कर रहे हैं।