

Sex Racket Caught: हरदा में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 2 पुलिसकर्मी सहित 6 पकड़े गए, SP ने किया सस्पेंड
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में एक अनोखे सेक्स रैकेट का कल पर्दाफाश हुआ है,जिसे लोकल पुलिस में ड्राइवर के पद पर तैनात पुलिसकर्मी चला रहा था। दिलचस्प बात यही है कि इसमें दो पुलिसकर्मियों (एक आरक्षक और एक पुलिस ड्राइवर) सहित 6 लोग पकड़े गए हैं।
बताया जाता है कि विगत लगभग 6 माह से हरदा की गोपीकृष्ण कॉलोनी में पुलिसकर्मी द्वारा किराए से लिए गए मकान से अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा था। सूत्रों के अनुसार स्थानीय निवासियों ने पहले तो सभी को घर के भीतर रंगे हाथों पकड़ा और फिर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसने मौके पर पहुंचकर दो पुलिस ड्राइवर सहित 6 लोगों को पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी द्वारा लिए गए किराए के इस मकान में बीते कुछ महीने से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। यहां पर आए दिन बाहरी महिलाएं और पुरुष आते रहते थे। पुलिसकर्मी होने के कारण कोई विरोध नहीं कर पा रहा था। कल रविवार को मोहल्ले वालों ने घर में बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद तीन महिलाओं और तीन पुरुषों के होने की सूचना पुलिस को दे दी।
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस लाइन में आरक्षक और ड्राइवर के पद पर तैनात दोनों युवकों सहित एक और युवक को भी हिरासत में लिया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसपी अभिनव चौकसे ने आज सोमवार को दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए पुलिसकर्मी राजेश भूमरकर और कमलेश ढोके पुलिस लाइन में ड्राइवर हैं। राजेश इसी किराए के मकान में रहकर सेक्स रैकेट चला रहा था।
एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति ने मीडिया को बताया कि उक्त मामला सामने आया था, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। उधर मकान मालिक ने बताया कि घर में कैमरे लगा रखे हैं। पुलिसकर्मियों की सभी गतिविधियां कैमरे में कैद हो गई होंगी। एक होम गार्ड जवान के भी इस मामले में लिप्त होने और मौके से फरार हो जाने में सफल होने की जनचर्चा भी है।