Sex Worker Gang Robbed : अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया और लूटा

1478
Sex Racket : बांग्लादेशी लड़कियों को बेचने या किराये पर देने का तरीका भी डिजिटल

Sex Worker Gang Robbed : अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया और लूटा

Indore : सेक्स वर्कर बनकर एक गैंग ने युवक को चाकू की नोक पर डरा धमकाकर लूट लिया। उसका अश्लील VDO वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए भी मांगे गए। लूट में मोबाइल, घड़ी और 4 हजार रुपए छीने गए थे। पुलिस ने इस गैंग को पकड़ लिया। इस गैंग में 2 महिलाएं और 2 पुरुष हैं, एक बदमाश फरार है।

खजराना थाने पर 22 दिसंबर को एक युवक ने रिपोर्ट की, कि 2 महीने पहले एक परिचित ने उसे एक महिला सेक्स वर्कर रजनी (परिवर्तित नाम) का मोबाइल नंबर दिया। 9 दिसंबर को उसने अपने मोबाइल नंबर से उस सेक्स वर्कर महिला रजनी को फोन किया था। उसे एक पते पर बुलवाया गया।

वह महिला के दिए पते पर शाम को पहुंचा। जहां एक महिला व एक अन्य लड़की आई, इनमें एक ने अपना नाम रजनी (परिवर्तित नाम) बताया तथा दोनों उसे पास के एक फ्लैट में ले गई। जैसे ही वे लोग फ्लैट में घुसे तीन लड़के भी फ्लैट के अंदर आ गए। तीनों लड़के बोले कि तुम यहां सेक्स करने के लिए आए हो। रजनी (परिवर्तित नाम) व उसके साथ वाली लड़की उसे बोली कि चल जल्दी अपने कपड़े उतार तभी तीनों लड़के उसे गाली देने लगे।

एक लड़के ने उसे पकड़ लिया व दूसरे ने चाकू दिखाकर बोला कि चलो इसके कपड़े उतार कर इसका वीडियो बनाओ। रजनी के साथ वाली लड़की ने भी अपने ऊपरी वस्त्र उतार दिए व उसका वीडियो बना लिया, जिससे वह काफी डर गया। उसने बोला कि तुम लोग ऐसा क्यों कर रहे हो, तुम्हें क्या चाहिए!

Backward Class: पिछड़ा वर्ग की सीटों की किस्मत भविष्य की मुट्ठी में कैद…

तो रजनी (परिवर्तित नाम) और उसके साथियों ने बोला कि हमें 10 लाख रुपए चाहिए इंतजाम करवा दें, नहीं तो तेरा VDO वायरल कर देंगे। उसके पास रखे 4000 रुपए, घड़ी व मोबाइल फोन, रजनी (परिवर्तित नाम) व उसके साथियों ने छीन लिए। फिर इन लोगों ने उसे जाने दिया और कहा कि तुझे कॉल करेंगे तो पैसे ले आना, पैसे नहीं दिए तोVDO और Photo वायरल कर देंगे।

बाद में रजनी (परिवर्तित नाम) ने उसे फोन करके पैसों की मांग की, तो उसने कहा कि मेरे पास इतने रुपए नहीं है, वह उसका मोबाइल, घड़ी वापस कर दे। 20 दिसंबर को उस युवक के दोस्त के व्हाट्सएप नंबर पर अर्धनग्न फोटो और एक अश्लील VDO आया। इसके बाद वह रिपोर्ट करने आया ।

इस रिपोर्ट पर खजराना थाने पर रजनी (परिवर्तित नाम) व अन्य के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया। प्रकरण में महिला रजनी (परिवर्तित नाम) को गिरफ्त में लिया गया। उसके बताने पर अनुसार अन्य महिला आरोपी सोनू (परिवर्तित नाम), राज पिता बद्रीसिंह तोमर और शुभम पिता राजीव सारे को पकड़ लिया गया। अन्य सहयोगी आरोपी सोनू उर्फ सोहेल फरार है। आरोपियों से ऐसी अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।