Shah Rukh Khan Real Moment at the Airport: सुरक्षा जांच में चश्मा उतारना पड़ा किंग खान को !

56

Shah Rukh Khan Real Moment at the Airport: सुरक्षा जांच में चश्मा उतारना पड़ा किंग खान को !

शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. शाहरुख खान सिक्योरिटी चेक के दौरान चश्मा उतारते दिखे.एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की। इन वीडियो में शाहरुख और सीआईएसएफ अधिकारी के बीच हुई एक छोटीबातचीत ने खास तौर पर सबका ध्यान खींचा।

Shah Rukh Khan

उन्होंने काले रंग की बीनी कैप और गहरे रंग का चश्मा लगाया हुआ था। कंधे पर  बैग लिए वे सीधे टर्मिनल गेट की ओर बढ़े।इस वीडियो में शाहरुख खान सिक्योरिटी चेक करवाते दिखे. एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मी शाहरुख खान से चश्मे हटाने के लिए कहते हैं. इसके बाद तुरंत शाहरुख खान शांति से चश्मा निकालते हैं और प्रोसेस पूरा होने का इंतजार करते हैं. जब सिक्योरिटी चेक पूरा होता है तो सुरक्षीकर्मी हंसता है.

अधिकारी ने भी मुस्कुराते हुए सिर हिलाकर हामी भरी और दस्तावेज  शाहरुख को वापस कर दिए। शाहरुख ने जाते समय अधिकारी के हाथ पर हल्की सी प्यार भरी थपकी दी और अंदर की ओर बढ़ गए। फिर शाहरुख खान उनके कंधे पर हाथ रखते हैं और निकल जाते हैं.मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान शाहरुख खान को चश्मा हटाने के लिए कहा गया; अभिनेता की प्रतिक्रिया का वीडियो वायरल हो गया।

एयरपोर्ट पर शाहरुख खान की मौजूदगी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सामान्य रही। सीआईएसएफ कर्मियों ने तय प्रक्रिया के अनुसार जांच की और शाहरुख ने भी बिना किसी परेशानी के सभी औपचारिकताओं का पालन किया। यह वीडियो साबित करता है कि व्यस्त एयरपोर्ट माहौल के बीच सुरक्षा जांच किस तरह शांत और व्यवस्थित ढंग से पूरी की गई। शाहरुख के आसपास मौजूद टीम के सदस्य भी चुपचाप उनके साथ चलते नजर आए।

इस पूरे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस ने शाहरुख के इस व्यवहार की खूब सराहना की। एक यूजर ने लिखा कि शाहरुख इसी वजह से किंग कहे जाते हैं, क्योंकि वे नियमों का सम्मान करते हैं। एक अन्य यूजर ने सीआईएसएफ अधिकारी की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने एक बड़े अभिनेता के सामने भी कोई ढील ना देते हुए अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी और मुस्तैदी से निभाई। कई लोगों ने इस पल को दिल छू लेने वाला बताया।