पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नज़र आयेंगे Shah Rukh और Suhana Khan

आइए जानते हैं शाहरुख खान और सुहाना खान की नई फिल्म को लेकर क्या है पूरी खबर।

1367

पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नज़र आयेंगे Shah Rukh और Suhana Khan

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘पठान’ से धमाल मचाते नजर आए शाहरुख खान अब फिल्म ‘जवां’ में नजर आने वाले हैं।

शाहरुख खान की यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सुहाना खान की एक फिल्म आएगी जिसमें शाहरुख खान भी नजर आएंगे।Shah Rukh Khan posing with tiny Suhana Khan | Shahrukh Khan की गोद में नजर आईं छोटी सी क्यूट Suhana Khan, वायरल हुई 'पहेली' के सेट की PHOTO | Hindi News, बॉलीवुड

आइए जानते हैं शाहरुख खान और सुहाना खान की नई फिल्म को लेकर क्या है पूरी खबर। पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान और फिल्म ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद मिलकर एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सुहाना खान लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी।वहीं, शाहरुख खान इस फिल्म में कैमियो रोल करते नजर आएंगे, जैसा उन्होंने फिल्म डियर जिंदगी में किया था।


फिलहाल फिल्म का नाम और डायरेक्टर के नाम की जानकारी सामने नहीं आई ह। बताया तो यह भी जा रहा है कि फिल्म में सुहाना खान और शाहरुख खान के अलावा और भी कई सितारे नजर आने वाले हैं और फिल्म की कास्टिंग पर काम शुरू हो चुका है। वहीं फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक करने की योजना है।

Agastya Nanda: अमिताभ बच्चन के नाती के हाथ लगी एक और फिल्म, शहीद का किरदार निभाएंगे अगस्त्य नंदा 

बता दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करने जा रही हैंयह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘द आर्चीज’ में सुहाना खान के साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी डेब्यू करने जा रहे हैं।

वहीं, शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में काम करते नजर आएंगे। शाहरुख खान आखिरी बार जनवरी 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे।

Suhana Khan Glamorous photos papa shah rukh khan comment steals limelight open secret what suhana wear at home | Suhana Khan ने शेयर की अपनी ग्लैमरस तस्वीरें लेकिन 'पापा' शाहरुख का कमेंट