शहडोल कलेक्टर की संवेदनशीलता, बाइक से लेकर जा रहे शव के लिए तुरंत वाहन की व्यवस्था की, आपने पास से दिए ₹5 हज़ार

2471

शहडोल कलेक्टर की संवेदनशीलता, बाइक से लेकर जा रहे शव के लिए तुरंत वाहन की व्यवस्था की, आपने पास से दिए ₹5 हज़ार

भोपाल: मध्यप्रदेश के शहडोल की कलेक्टर वंदना वैद्य की संवेदनशीलता का एक मामला सामने आया है। बताया गया है कि जब उन्हें रात 11:45 बजे जानकारी मिली कि एक पिता बिना शव वाहन के अपनी बेटी का शव एक रिश्तेदार की मदद से बाइक पर ले जा रहे है, कलेक्टर तुरंत उस स्थान पर पहुंची और बाइक को रुकवा कर उसी समय शव वाहन की व्यवस्था करवाई। शव 13 वर्ष की बच्ची का था। बच्ची सिकल सेल की बीमार थी।
कलेक्टर ने मौके पर पहुंच तुरंत बाइक को रुकवा शव वाहन को बुलवाया और उससे शव रवाना करवाया। इतना ही नहीं कलेक्टर ने पिता सहित सभी को भोजन करवाया और अपने पास से 5000 रूपये की मदद भी दी।
पता चला है कि पिता को कोई 70 किलोमीटर दूर किसी गांव में बेटी का शव लेकर जाना था।