शहडोल कमिश्नर का भोपाल तबादला

1190
CG News
Shortage of IAS Officers

शहडोल कमिश्नर का भोपाल तबादला

 

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर शहडोल के कमिश्नर राजीव शर्मा का तबादला सचिव मध्य प्रदेश शासन भोपाल के पद पर कर दिया है।

राजीव शर्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2003 बैच के अधिकारी हैं। शहडोल कमिश्नर का प्रभार अतिरिक्त रूप से रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी को दिया गया है। अनिल भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2006 बैच के अधिकारी हैं।

बता दे की शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने एक आवेदन देकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) चाही है और उनका आवेदन सरकार के पास लंबित है

माना जा रहा है कि अगले एक-दो रोज में उनका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।

 

*राज्य शासन द्वारा इस संबंध में जारी आदेश को यहां देखिए*

IMG 20231004 WA0168