Shahdol Dagna Case: 3 कर्मचारियों की सेवा समाप्त, 7 अधिकारियों को हटाया गया
शहडोल: शहडोल के दगना के प्रकरण प्रकाश में आने के बाद प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की गई है। दो आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगी की सेवा समाप्त की गई है।
कलेक्टर बंदना वैद्य ने बताया कि मामले में लापरवाही को देखते हुए सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, खण्ड विस्तार प्रशिक्षक, एल.एच.व्ही., खंड कार्यक्रम प्रबंधक, खंड कम्युनिटी मोबिलाइजर, 02 कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, 02 आरबीएसके चिकित्सा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ वाय के पासवान क़ो कारण बताओ सूचना जारी की गयी है।
कलेक्टर ने आज इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी तथा जिला टीकाकरण अधिकारी को प्रभावित ग्राम सामतपुर एवं कठौतिया में जांच के लिए भेजा था और इन अधिकारियों ने यह पाया कि वहां कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा लापरवाही बरती गई है।