
Shahpura will Become a New District : मध्यप्रदेश में एक और नए जिले की हलचल, डिंडोरी से अलग होगा शहपुरा!
Bhopal : आदिवासी जिला डिंडोरी अब टूटने की कगार पर खड़ा हो गया। इस जिले में दो विधानसभा हैं, डिंडोरी और शहपुरा, जिसमें शहपुरा क्षेत्र के लोग इसे नया जिला बनाने की मांग पर इस बार न सिर्फ अड़े हुए हैं, बल्कि आंदोलन के लिए भी लामबंद हैं। शहपुरा क्षेत्रवासियों और आमजनों ने एक मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम नायब तहसीलदार शहपुरा को सौंपा। इस पत्र में शहपुरा को नया जिला बनाने की मांग की गई है।
शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति ने शहपुरा तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार सुखमन कुलेश को ज्ञापन सौंपा। इसमें शहपुरा को जिला बनाने की मांग की गई। बताया जा रहा कि शहपुरा को जिला बनाने की मांग पिछले 47 साल से लगातार की जा रही है। यह मांग बीच-बीच में तब तेज होती है जब विधानसभा या लोकसभा चुनाव आते हैं। लेकिन, इस बार एक पत्र ने शहपुरा क्षेत्र वासियों की टेंशन बढ़ा दी।
इस पत्र में मंडला जिले की सबसे बड़ी तहसील निवास को जिला बनाने के लिए विस्तृत जानकारी चाही गई है। जिसमें निवास को शहपुरा के साथ जोड़कर जिला बनाने की बात लिखी गई। इसके बाद शहपुरा के लोग लामबंद हो गए। राष्ट्रपति से लेकर मंत्रियों तक को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि सन 1977 से लेकर आज तक शहपुरा को डिंडोरी से अलग करके जिला बनाने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है। लेकिन, अभी तक प्रदेश सरकार ने कोई विचार नहीं किया। यह मांग उस दौरान भी की गई जब मंडला से डिंडोरी को अलग कर मंडला को जिला बनाया जा रहा था।
इसे लेकर क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, राज्यपाल से लेकर कैबिनेट मंत्रियों तक को ज्ञापन एवं मांग पत्र सौंपा है। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि शहपुरा को जिला बनाने के लिए निवास, मेहदवानी, विक्रमपुर, चौरई, रहटा क्षेत्र एवं तहसील व विधानसभा को जोड़ा जाए। मांग पत्र में शहपुरा क्षेत्रवासियों ने उल्लेख किया है कि हाल में ही शासन प्रशासन द्वारा एक पत्र जारी किया है।




